Saturday, September 6, 2025
No menu items!
More

    बोईसर में पति ने इश्कबाज पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

    बोईसर  : महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित बोईसर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने है, बोईसर के पस्थल में पत्नी को दूसरे के साथ इश्क करना पति को इतना न गवार गुजरा कि पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी हरीश पर धारदार हथियार से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया । और घटना के बाद पति पत्नी फरार हो गए । जिनकी तलाश में तारापुर पुलिस जुटी हुई है ।यह दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे है ।

    बताया जा रहा है कि पस्थल में स्थित बालाजी कॉम्प्लेक्स में आइस क्रीम बेचने वाला सुरेंद्र सिंह और रेखा सिंह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में पति पत्नी की तरह साथ में रहते थे । बताया जा रहा है कि की रेखा पहले पति को छोड़कर वह सुरेंद्र के साथ रहती थी । धीरे धीरे वह हरीश के संपर्क आगयी और दोनों की नजदीकियां बढी और दोनों एक दुसरे से प्रेम करने लगे । जिसके बाद दोनों में अबैध संबंध बन गए । जब यह बात पति को पता चली तो उसका पत्नी पर शक बढ़ गया और रेखा और सुरेंद दोनों में अक्सर झगडा होने लगा ।  

    बताया जा रहा है की झगडे से तंग आकर मंगलवार की रात में पत्नी ने प्रेमी को अपने घर बुलाया और इसके बाद घर में पति और प्रेमिका के बीच बहस हुई, जिसके बाद पति ने हरीश पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दिया। घटना के बाद दोनों घर बंद कर फरार हो गए । तारापुर पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर सुरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इस घटना की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular