Thursday, June 12, 2025
No menu items!
More

    Palghar District : 50 लाख बांस के पौधे रोपने का शुभारंभ ,बांस के पौधे रोपकर किसान बदलें अपनी जिंदगी

    पालघर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पालघर जिले गांव, पाडो से दुनिया को बचाने की मुहिम की शुरूवात की गयी। इस मुहिम के तहत राज्य कृषि मूल्य आयोग की अध्यक्ष पाशा पटेल उपस्थिति में पालघर जिले के डहाणू तहसील में स्थित धानीवारी गांव के आदिवासी पाड़ा में बांस के पौधे लगाने का शुभारंभ कर, 50 लाख बांस के पौधे लगाने का नया संकल्प लिया गया।

    राज्य कृषि मूल्य आयोग व कार्यकारी मुख्यमंत्री पर्यावरण एवं शाश्वत विकास टास्क फोर्स  के अध्यक्ष पाशा पटेल ने धानीवारी में कहा कि पालघर जिले में बांस के बागान की अपार संभावनाएं हैं। इस बागान के जरिए जिले से पलायन को रोकना भी संभव है। हम अगले तीन से पांच साल में महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए बांस के उद्योग को बाजार से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसलिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान उठाएं और बांस के बागान के जरिए अपनी जिंदगी बदलें।

    बांस लगाने की मुहिम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। पालघर जिला प्रशासन ने बांस की खेती के प्रति अच्छा दृष्टिकोण अपनाया है। बांस के माध्यम से पालघर जिले का निश्चित रूप से कायापलट किया जा सकता है। इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर से जो भी मदद और मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, वह मैं अवश्य प्रदान करूंगा।

     किसानों को समझाते हुए कहा कि 7 लाख 4 हजार रुपये की सब्सिडी से की जाने वाली बांस की खेती आदिवासियों और किसानों के जीवन को महंगी चावल की खेती की तुलना में बदल देगी । जलवायु परिवर्तन के संकट को रोकने में बांस महत्वपूर्ण है। इसमें ऑक्सीजन उत्पादन और कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषण क्षमता सबसे अधिक है। किसानों को बांस की खेती के लिए गड्ढे, पौधे और रखरखाव का खर्च सभी सरकारी स्तर से अनुदान के रूप में मिलेगा।

     अगर धनीवारी गांव सहयोग करता है और 1,000 बांस किसान जुटाता है, तो हम केंद्रीय योजना के माध्यम से इस गांव में बांस इकाई स्थापित करेंगे और गांव में ही महिला स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। अगर संभव हुआ तो वे गांव को गोद लेने के लिए तैयार हैं। और पालघर जिले में लगभग दो लाख टन बांस की आवश्यकता के उत्पादन के लिए एक परियोजना स्थापित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 50 हेक्टेयर सामूहिक वन क्षेत्र में बांस लगाने का निर्णय लेने के लिए ग्रामीणों को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर पालघर की कलेक्टर इंदु राणी जाखड़ समेत बड़ी संख्या अधिकारी और अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular