Monday, September 29, 2025
No menu items!
More

    सोनोपंत दांडेकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान का संभाला कार्यभार

    पालघर : सोनोपंत दांडेकर कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर शिक्षक दिवस मनाया गया l विद्यार्थियों ने स्वयं इस अध्यापन का कार्यभार संभाला था l गतिविधि-आधारित शिक्षण (Activity best Learning)  के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था l यह पद्धति इस सिद्धांत पर आधारित है कि बच्चे तार्किक सोच के साथ पैदा नहीं होते, बल्कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इसमें निपुण होते हैं।

    गतिविधि-आधारित शिक्षण में, शिक्षा देने की प्रक्रिया को गतिविधि के साथ-साथ सीखने की प्रक्रिया भी माना जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वयं प्राध्यापक के रूप में अध्यापन का कार्य किया l उपरोक्त कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. संगीता ठाकुर प्रा. तेजल घरत डॉ. रोहित गायकवाड ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम हेतु मार्गदर्शन दिया  l

    RELATED ARTICLES

    Most Popular