बोईसर: पालघर जिले के बोईसर शिवजी नगर में स्थित आरती ड्रग्स कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है | इस आग के बाद इस क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी है | बताया जा रहा की इस आग के कारण पुरे क्षेत्र में धुए का गुबार फ़ैल गया है , लोगो को सांस् लेने में भी दिक्कत हो रही है |
पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी में स्थित आरती ड्रग्स में नामक कंपनी में आज शाम करीब 6:45 बजे के आसपास अचानक हाइड्रोक्लोरिक HCL नामक गैस लीक होने से कंपनी में और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप बच गया | घटना के वक्त कंपनी में करीब 40 से ज्यादा कामगार काम कर रहे थे | जिन्हें आनन-फानन में कंपनी से बाहर निकल गया | घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गैस का धुआं इस तरह फैल गया की आसपास के लोगों का कहना है की गैस के धुएं कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी |
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पालघर के एसपी यतिश देशमुख समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लेने के बाद ,पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, और स्थिति जो है पूरी तरह से नियंत्रण में है | वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग कंपनी को बंद करने के लिए नारे लगाने लगे ,लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया |