Thursday, July 31, 2025
No menu items!
More

    पालघर Zepto में डिलेवरी बॉय का काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत

    पालघर : पालघर के शिरगांव में पालघर ज़ेप्टो ( Zepto Palghar ) में डिलेवरी बॉय का काम करने वाले 20 वर्षीय मारूफ़ महबूब शेख नामक डिलेवरी बॉय की सड़क हादसे मौत हो गयी । वह पालघर के मोहपाडा में रहता था ।

    पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा कि यह हादसा उस वक्त हुवा जब यह डिलेवरी बॉय पार्सल देकर पालघर लौट रहा था । उस वक्त उसकी मोटरसाइकिल शिरगांव के पास स्थित शंकर भगवान के मंदिर के आसपास पेड़ से टकरा गई । यह हादसा इतना भीषण था कि डिलेवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गयी ।
    वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना कि पालघर कई कंपनियां घर घर व अन्य स्थानों पर पार्सल पहुंचाने का काम करती है। इन कंपनियों में बड़ी संख्या में युवक डिलेवरी बॉय के तौर पर पार्सल पहुंचाने का काम करते है । और यह सभी डिलेवरी बॉय मोटरसाइकिल से हाईस्पीड में चलते है । क्योंकि सभी कंपनियां अपने ग्रहकों से कम से कम समय मे डिलेवरी करने का वादा करती है, और इसका तनाव डिलेवरी करने के काम मे जुटे युवकों पर होता है ,जिसके कारण ऐसे हादसे होते है। उनकी मांग की इन युवकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पार्सल भेजने वाली कपम्पनियों को लेनी चाहिए । और लापरवाही करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular