Monday, September 1, 2025
No menu items!
More

    फिटनेस की डोस आधा घंटा रोज के लिए पालघर में हुवा साइक्लोथॉन का आयोजन

    पालघर: पालघर पुलिस बल द्वारा “फिटनेस की डोस आधा घंटा रोज” स्लोगन के साथ रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया । यह आयोजन पुलिस बल और नागरिकों के बीच फिटनेस का संदेश फैलाने और फ़िटनेस को दैनिक जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

    पालघर के पुलिस विभाग ने बताया कि भारत सरकार के खेल विभाग और एसपी यातिश देशमुख के निर्देश के बाद इस साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय शुरू हुवा 10 किमी साइक्लोथॉन पालघर चार रास्ता, रेलवे स्टेशन माहिम वलन नाका, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक , चार रास्ता होते हुए पालघर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुवा । जबकि 25 किमी. साइक्लोथॉन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पालघर – चारास्ता – रेलवे स्टेशन – माहिम वलन नाका – माहिम पुलिस दुरक्षेत्र, मंगलम रिसोर्ट, माहिम – उसी मार्ग से वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुवा।

    इस साइक्लोथॉन में पालघर के एसपी यतिश देशमुख समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और पालघर पुलिस बल के कर्मचारीयों समेत जिले के अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।पालघर के एसपी यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नरले के अथक प्रयासों और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की भागीदारी के साथ यह साइक्लोथॉन सफलतापूर्वक की गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular