महाराष्ट्र : पालघर जिले के विरार पूर्व में रमाबाई अपार्टमेंट नामक एक चार मंजिला बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिरने से इस घटना में 24 वर्षीय बाप और एक वर्षीय बेटे यानि दो लोगों के मरने की पुष्टि हुयी है जबकि 9 निवासी घायल बताये जा रहे है । और बताया जा रहा कि अभी भी कुछ लोग बिल्डिंग के मलबे के निचे दबे हुए है उन्हें बचने के लिए रेस्क्यू यानि बचाव कार्य जारी है ।
मंगलवार की आधी रात में उस समय अफरा तफरी मच गई और माहौल तनाव पूर्ण हो गया। जब वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में प्रभाग समिती सी चंदनसार विभाग में विजयनगर नारंगी रोड पर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट बिल्डिंग का पिछला हिस्सा आधी रात के आसपास गिर गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस बल, अग्निशमन दल और एनडीआरएफ की टीम युद्ध स्तर पर तुरंत बचाव कार्य जुट गयी । वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक और पूर्व बिधायक भी मौके पर मदद के लिए पहुँच गए ।
इस बिल्डिंग में कुल 50 फ्लैट हैं, जिनमें से इमारत का पिछला हिस्सा , लगभग 12 फ्लैट ढह गया, लगभग 15 से 20 निवासी इसके नीचे फँसे हुए हैं, जिनमें से 11 निवासियों को निकाल लिया गया है, 9 निवासी सुरक्षित हैं और 2 की मृत्यु हो गई है। करीब 9 निवासियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
वही इस घटना को लेकर वसई विरार शहर महानगरपालिका के अधिकारियों का कहना है की यह बिल्डिंग गैर क़ानूनी थी, 25 मई को वीवीएमसी द्वारा बिल्डिंग के ऑडिट के लिए नोटिस दिया गया था। और इस घटना के बाद पुलिस एक नाबालिक बिल्डर को हिरासत में लेकर बिल्डर के खिलाफ fir दर्ज करने में जुटी है।