Saturday, September 6, 2025
No menu items!
More

    पालघर – पानी में बही स्कूटी , युवक ने किसी तरह बचाई अपनी जान

    पालघर : वेस्टर्न रेलवे द्वारा आम लोगो के आवागमन के लिए पालघर जिले में कई जगहों पर रेल पटरियों के निचे से बनाये गए भूमिगत रास्ते पूरी तरह से गहरे पानी में डूब गए है । जिसके कारण इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है।

    वही गुरुवार देर शाम नवली फाटक के पास रेल पटरियों के निचे से बने भूमिगत रास्ते पर अपनी स्कूटी से जा रहा एक युवक तेज बहाव पानी में फंस गया। युवक ने किसी तरह एक डोरी की सहायता से खुद को बचा लिया, लेकिन उसकी स्कूटी पानी के तेज बहाव में बह गयी। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वीरेंद्र पाटिल ,पूर्व नगर सेविका हिंदवी पाटिल ने क्रेन बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह क्रेन से नाले में बह रही स्कूटी को बाहर निकाला।

    नवली फाटक पर पूर्व से पश्चिम को जोड़ने के लिए कछुए की गति से निर्माण हो रहे रेलवे ओवर ब्रिज के कारण नावली फाटक को रेलवे प्रशासन ने  स्थायी रूप से बंद कर दिया है । उसके बदले कुछ दुरी पर आम लोगों के आवागमन के लिए  भूमिगत रास्ता बनाकर दिया है । लेकिन बारिश में यह रास्ता गहरे पानी में डूब गया है। दूसरी तरफ कई किलोमीटर की दुरी तय कर पालघर पूर्व से पश्चिम आना पड़ता है। खासकर बुजुर्गो को ,छोटे छोटे छात्रों को और मरीजों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके कारण लोगों ने रेलवे प्रशासन और पी डब्ल्यू डी विभाग पर काफी नाराजगी व्यक्त करते रेलवे ओवर ब्रीज के अधूरे काम को तुरंत पूरा करने की मांग किया है ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular