Monday, August 11, 2025
No menu items!
More

    मणिपुर के कांगपोकपी जिले में तलाशी अभियान में हथियार और गोला बारूद बरामद

    इंफाल। मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद करने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में मणिपुर पुलिस तथा असम राइफल्स द्वारा चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मणिपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान कांगपोकपी जिले से मैगजीन के साथ एक 7.62 मिमी एके-56 राइफल, दो 12 इंच सिंगल बोर बैरल राइफल और दस 7.62 मिमी लाइव राउंड बरामद किए गए।

    घाटी तथा भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित विभिन्न जिलों में सुरक्षा बल सघन छापामारी अभियान चला रहे हैं। मणिपुर में जिस प्रकार हथियारों का जखीरा लगातार मिल रहा है वह सुरक्षा बलों के लिए चिंता का विषय है। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में असम राइफल्स के महानिदेशक ने एक बयान में कहा था कि मणिपुर में घर-घर में हथियारों का जखीरा है जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं फिर भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular