Monday, August 11, 2025
No menu items!
More

    यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर चलती बस में लगी आग, पीछे से टकराई कार में 4 लोग जिंदा जले

    मथुरा। यूपी के मथुरा में यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर एक चलती वोल्‍वो बस में आग लग गई। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार बस से टकरा गई। देखते ही देखते बस और कार दोनों धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए।

    मिली जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आए चारों लोग कार में सवार थे। यह हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के माइलस्‍टोन 117 के पास हुआ। बस, आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। चलते-चलते अचानक से उसमें आग लग गई। इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी टकरा गई और वो भी आग की लपेट में आ गई । प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बस और कार दोनों धू-धू कर जल गईं। बस में बैठे कुछ यात्री सुरक्षित निकले आए हैं। हादसे को देखकर राहगीरों ने रुककर आग के घेरे में फंसे लोगों की मदद की। उन्‍हीं में से किसी ने पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बाहर निकलवाया। एक्सप्रेस वे कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

    हादसे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। राहगीरों से सूचना पर मिलने पर दमकल गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंचा तब तक बस और कार की आग विकराल रूप ले चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में जिंदा जल गए लोगों की शिनाख्‍त अभी तक नहीं हो पाई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular