Friday, August 15, 2025
No menu items!
More

    अनंत अंबानी-राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में Oops मोमेंट का शिकार हुईं रिहाना, डांस करते वक्त फटा कपड़ा

    जामनगर। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम मची इस वक्त गुजरात के जामनगर में मची हुई है। 1 मार्च से शुरू होने वाला ये इवेंट 3 मार्च तक चलेगा। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में होने वाले इस फंक्शन में देश-विदेश से आए लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई। इस इवेंट में हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना ने भी अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाया, लेकिन इवेंट में स्टेज पर परफॉर्मेंस देते वक्त रिहाना Oops मोमेंट का शिकार हो गईं।

    अंबानी के फंक्शन में Oops मोमेंट का शिकार हुईं रिहाना

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में रिहाना ने इवेंट में अपने पॉपुलर गाने ‘वाइल्ड थिंग्स’, ‘पोर टी अप’ और ‘डायमंड्स’ पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी। उनके गानों पर न सिर्फ गेस्ट बल्कि खुद अंबानी फैमिली भी खुद को थिरकने से रोक नहीं आया और सभी ने फुल ऑन एंजॉय किया। लेकिन इसी दौरान स्टेज पर रिहाना Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। दरअसल, जब रिहाना स्टेज पर डांस कर रही थीं इस दौरान उनके अंडर आर्म स्लीव्स की सिलाई ओपन हो गई। रिहाना का ये ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। रिहाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    फिर भारत आने की कही बात
    बता दें कि महज कुछ ही घंटों के परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने अंबानी से मोटी रकम वसूली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें अंबानी परिवार की तरफ से करीब 66 से 74 करोड़ के बीच फीस दी गई है।रिहाना को भारत और यहां का कल्चर काफी पसंद आया। वो भारत से इतना इंप्रेस हुई हैं कि उन्होंने फिर से वापस आने की इच्छा जाहिर की। रिहाना ने पैपराजी से कहा कि भारत उन्हें काफी पसंद आया और वो यहां पर फिर से आना चाहती हैं। वहीं, पैपराजी संग रिहाना ने जमकर पोज दिए। उनका ये अंदाज देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular