Monday, August 11, 2025
No menu items!
More

    CM नीतीश के काम करने को लेकर तेजस्वी ने तंज कसते हुए, कह दी ये बड़ी बात..

    पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बगैर नाम लिए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के तौर तरीके पर सवाल उठाया है।

    तेजस्वी ने खुद के डिप्टी सीएम रहने के दौरान के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अप्रचलित तौर तरीके से चलने वाला और असामयिक निर्णय लेने वाले व्यक्ति के साथ काम किया है।

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम रहने के दौरान युवाओं को लाखों नौकरियां देने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कई रुकावटों के बावजूद वैज्ञानिकता और व्यावहारिकता के दम पर केवल महीनों में ही लाखों नौकरियां दी।

    तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”गठबंधन धर्म की सीमितता और बाध्यताओं के बीच, पुराने ख्यालात, अप्रचलित तौर-तरीके, असामयिक निर्णय, कालग्रस्त कार्यशैली और रूढ़िवादी एप्रोच वाले नेतृत्व के साथ मैं अपनी क्षमता का बस फीसदी ही कार्य कर पा रहा था।”

    17 महीनों में ही लाखों नौकरियां दी-तेजस्वी

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, ”इन सब सीमाओं और रुकावटों के बावजूद भी हमने तार्किकता, बुद्धिमत्ता, वैज्ञानिकता और व्यावहारिकता के बल पर केवल 17 महीनों में ही लाखों नौकरियां दी। पर्यटन, आधारभूत संरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में प्रभावी, बेहतरीन और ऐतिहासिक कार्य किए। आम जनमानस ने 17 साल बनाम 17 महीनों के इस सकारात्मक अंतर को नजदीक से अनुभव कर स्वागत किया।”

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद 2025 में बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने और नई सरकार के गठन के बाद सियासी दांवपेंच के बीच तेजस्वी यादव ने बिहार के कई जिलों में जनविश्वास यात्रा निकाली थी। पटना के गांधी मैदान में जनविश्वास रैली के दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता एकजुट हुए थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular