Monday, August 11, 2025
No menu items!
More

    आईपीएल-2024 में दिल्ली की कप्तानी करेगें ऋषभ पंत, हैरी ब्रूक के बाद ये दिग्गज हुआ IPL से बाहर

    नई दिल्ली।  ऋषभ पंत एक साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रहे हैं। पंत आईपीएल-2024 में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। लेकिन उनकी वापसी से पहले ही दिल्ली को झटके लग रहे हैं। टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने हाल ही में आईपीएल से नाम वापस लिया था।

    अब एक और बेहतरीन खिलाड़ी इस सीजन आईपीएल में दिल्ली के लिए नहीं खेलेगा। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी आईपीएल-2024 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया जिसमें इस बात की जानकारी दी गई।

    एन्गिडी चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि एन्गिडी बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और अपनी गेंदों से कहर बरपाने का दम रखते हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स की दो खिताबी जीतों का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में वह चेन्नई से दिल्ली में आए थे। उन्होंने कुल 14 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

    इस खिलाड़ी को मिली जगह

    एन्गिड की जगह दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑल राउंडर जैक फ्रेसर मैक्गर्क को टीम में शामिल किया है। वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। हालांकि एन्गिडी की जगह फ्रेसर का चयन थोड़ा हैरान करने वाला है। एन्गिडी तेज गेंदबाज हैं। फ्रेसर एक बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन भी फेंक सकते हैं। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह दो वनडे मैच खेल भी चुके हैं लेकिन अभी तक टी20 डेब्यू नहीं किया है। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में हिस्सा लिया था और जमकर धमाल मचाया था।

    पंत की वापसी का इंतजार

    पंत बतौर कप्तान इस सीजन वापसी कर रहे हैं। 30 दिसंबर 2022 को पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था और इसी कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए थे। उनको लिगामेंट इंजुरी हुई थी जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। इसी कारण वह पिछले सीजन आईपीएल नहीं खेले थे। इस सीजन पंत वापसी कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि अपनी वापसी को यादगार बनाते हुए टीम को खिताब दिलाएं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular