Tuesday, August 12, 2025
No menu items!
More

    झांसी-कानपुर हाईवे पर हादसा, डीसीएम और कार की टक्कर में दूल्हे समेत चार जिंदा जल गए

    झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीसीएम ने बारात लेकर जा रही दूल्हे की कार को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। कार सवार दूल्हा, उसका सात साल का मासूम भतीजे समेत चार बारातियों की मौके पर जलकर मौत हो गई। कार में सवार दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23) बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था। उसकी कार में आकाश समेत उसका भतीजा ईशु (7) एवं आशीष (20) समेत अन्य परिजन सवार थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनकी कार जैसे ही परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई। सभी बाराती कर के अंदर फंस गए। कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।

    दूल्हे की कार से कुछ दूर पर उनके अन्य परिजन भी थे। जब तक वह पहुंचे कार आग की लपटों में घिर गई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह आग बुझा कर अंदर से लोगों को निकाला। तब तक आकाश, ईशू, आशीष समेत कर ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular