Tuesday, September 30, 2025
No menu items!
More

    कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है । ब्रेंट क्रूड का भाव 91 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियां फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम को स्थिर रखें हैं।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को नई दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंड क्रूड का भाव 0.71 डॉलर यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 90.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.64 डॉलर यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 85.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular