Tuesday, September 30, 2025
No menu items!
More

    आज NCR को मिलेगी इन परियोजनाओं की सौगात, PM मोदी कुछ देर में करेंगे उद्घाटन

    गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह एक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। 8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इसके अनुसार मोदी गुरुग्राम में एक रोड शो भी करेंगे।

    एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किलोमीटर लंबी 6 लेन वाली शहरी विस्तार रोड-दो शामिल है।
    पीएम द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि पीएम मोदी द्वारका सेक्टर-25 में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके चलते सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र में ट्रैफिक की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के पैकेज 3, 4 को जनता को समर्पित करेंगे। इसके शुरू होने से NH- 48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। पीएम 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1,2,3 की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा 1330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी जाएगी। इस दौरा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और कैबिनेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत मौजूद रहेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर द्वारका एक्सप्रेसवे की कुछ सुंदर तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ”आज पूरे भारत में कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। आज दोपहर करीब 12 बजे विभिन्न राज्यों में फैले 112 राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे या उनकी आधारशिला रखी जाएगी। द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया जाएगा। ये परियोजनाएं आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण के हमारे प्रयासों के अनुरूप भी हैं।”

    RELATED ARTICLES

    Most Popular