Tuesday, September 30, 2025
No menu items!
More

    घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के अभिनेत्री सारा ने किए दर्शन

    अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अभिनेत्री सारा अली खान को निमंत्रण नहीं मिला था। इसलिए सारा ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर भगवान शंकर के दर्शन किए। यहां की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें अपना सरनेम हटाने की सलाह दी।

    सारा भगवान महादेव की भक्त मानी जाती हैं और वह हमेशा भगवान शंकर के दर्शन के लिए मंदिरों में जाती रहती हैं। इस बार वह महाराष्ट्र के वेरुल स्थित घृष्णेश्वर मंदिर गईं और भगवान महादेव के दर्शन किए। उन्होंने यहां कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘जय भोलेनाथ’। हाल ही में सैफ अली खान ने ट्राइसेप्स सर्जरी कराई। ऐसा कहा जाता है कि वह अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए महादेव के मंदिर गई थीं।

    अयोध्या में 22 को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के तमाम दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया था। इस समारोह में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, सैफ अली खान और सारा अली खान जैसे अभिनेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया था। अब उन्होंने महादेव के मंदिर में जाकर दर्शन किए। इस बीच, सारा जल्द ही अनुराग बसु की ‘मेट्रो..इन दिनों’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी स्क्रीन शेयर करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular