Monday, August 11, 2025
No menu items!
More

    फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में रणबीर-आलिया ने ‘जमाल कुडु” गाने पर मचाया धमाल

    गुजरात में संपन्न 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस समारोह बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों ने शिरकत की थी। फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर सारा अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, विक्रांत मेसी, करीना कपूर भी नजर आए थे।

    इस समारोह में रणबीर ‘एनिमल’ के गाना ‘जमाल कुडु…’पर डांस कर रहे थे। तभी उनकी नजर दर्शकों में बैठी अपनी पत्नी आलिया भट्ट पर गई। आलिया को देखते ही रणबीर स्टेज से नीचे आए और आलिया के साथ ‘जमाल कुडु…’ का हुक स्टेप किया। आलिया और रणबीर के जबरदस्त डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट कर दोनों की तारीफ की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular