Thursday, July 31, 2025
No menu items!
More

    पालघर में तेरापंथ युवक परिषद के युवकों ने खाया कसम

    केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर में सोमवार कों तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ | इस समरोह में तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और युवकों ने अपनी जिम्मेदारियों के दायित्व को संभालते हुए शपथ ग्रहण किया|पालघर तेरापंथ युवक परिषद के प्रभारी संजय भंडारी सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |

    वही मिडिया प्रभारी दिनेश राठोड़ ने बतया की तेरापंथ युवक परिषद के युवकों कों दायित्व देने और उसके महत्त्व कों बताने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था| समारोह में पालघर,बोईसर समेत आसपास के क्षेत्र के युवक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे|इस शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के पालघर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कांती परमार,बोईसर के अध्यक्ष राकेश राठोड़,प्रदीप सिंघवी,पियुष सिसोदिया समेत अन्य युवकों कों समाज और धर्म का कार्य करने लिए पद और जिम्मेदारी दी गई और विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ उन्हें  शपथ ग्रहण करवाया गया|ताकि उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास हो सके | इस अवसर पर नरेंद्र जैन , मयुर चपलोत , विक्रम बाफना , सविता सिंघवी , विजय चपोलत, दिपेश बदामिया , देविलाल सिंघवी , पारस सिंघवी  , संगीता चपलोत ,कांती परमार, राकेश राठोड़ समेत बड़ी संख्या जैन समाज के लोंग उपस्तिथ थे |

    आगे पढ़े / चंदा मामा – इतिहास रचने निकला चंद्रयान-3

     

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular