Thursday, July 31, 2025
No menu items!
More

    समाज के उत्थान के लिए शिक्षण संस्था करे तत्काल मूल्य संवर्धन का कार्य

    पालघर : पुणे के इंडियन पॉलिटिकल इकॉनॉमिक निदेशक डॉ.अभय टिळक ने कहा की वर्तमान समाज के उत्थान के लिए शिक्षण संस्थानों को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ मूल्य संवर्धन का कार्य करने की भी तत्काल आवश्यकता है। वह सोनोपंत दांडेकर शिक्षण मंडली के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे । 14 अगस्त 1968 को पालघर में पहली बार  शिक्षा प्रेमियों द्वारा सोनोपंत दांडेकर शिक्षण मंडली के नाम पर शुरू किये गये शिक्षण संस्थान की 56वीं वर्षगांठ मनाई गयी ।

    डॉ.अभय टिळक ने कहा की सोनोपंत दांडेकर शिक्षण मंडली के गठन के पीछे सोनोपंत जैसे संत का व्यक्तित्व ही निहित है। हमें उनके कार्यो को आगे बढ़ाना चाहिए । संस्थान के अध्यक्ष सीए सचिन कोरे ने कहा कि यदि यह संस्था न होती तो मैं अपनी व्यक्तिगत प्रगति नहीं कर पाता। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. किरण सावे, पूर्व सचिव प्रो. अशोक ठाकुर एवं पूर्व प्रबंधक अनंत पाटिल ने अपने दृष्टिकोण से संस्था के इतिहास, महाविद्यालय की प्रगति, संस्था के दानदाताओं के बारे बताया ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular