Monday, September 29, 2025
No menu items!
More

    राजस्‍थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, ऋषिकेश से लौट रहे चार लोगों की मौत

    सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में सड़क हादसा हो गया है। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ऋषिकेश से लौट रहे एक परिवार की कार में ट्रक घुस गया। चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस मय जाब्ता पहुंची है।

    पुलिस के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार आगे चल रही थी। तभी पीछे से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर कार में घुस गया। हादसे के बाद भी ट्रक चालक करीब एक किलोमीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

    हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों शव बुरी तरह चिपक गए। ऐसे में पुलिस को भी शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे का मंजर देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular