Tuesday, September 30, 2025
No menu items!
More

    जिष्णु देव वर्मा को पता ही नहीं थी राज्यपाल बनने की बात, मोदी के फोन से मिली जानकारी

    अगरतला। हाल ही में देश के कई राज्‍यों में राज्‍यपालों को नियुक्‍त किया गया है। इनमें त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा भी शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि उन्हें तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। इस घोषणा से पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बार-बार कॉल आ रहा था। बता दें कि देव वर्मा पिछले साल सिपाहीजला जिले के चारिलम से विधानसभा चुनाव हार गए थे। वह त्रिपुरा के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें एक राज्य का राज्यपाल बनाया गया है।

    भाजपा नेता जिष्णु देव वर्मा ने कहा, पीएम मोदी ने मुझे शनिवार को फोन किया, उससे पहले तक मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मुझे तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे कहा कि मुझे त्रिपुरा के बाहर काम करना होगा। मैंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, मैं उसपर काम करने के लिए तैयार हूं।

    देव वर्मा ने कहा, इसके कुछ ही घंटों बाद मुझे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का फोन आया। उन्होंने मुझे कहा तेलंगाना में आपका स्वागत है। उस समय मुझे मालूम चला कि मैं तेलंगाना का नया राज्यपाल बनकर जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि वह 31 जुलाई को तेलंगाना पहुंचेंगे और राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। देव वर्मा ने कहा, इससे पहले मैंने डिप्टी सीएम के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया, जो एक राजनीतिक पद था। अब मैं संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने जा रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री के साथ समन्वय में काम करूंगा, जिससे कि संविधान उचित रूप से काम करे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular