Monday, August 11, 2025
No menu items!
More

    जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में मजदूरों की मौत

    जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में मजदूरों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में हुआ।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान की छत ढालने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई और वह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली पर सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछली शहर भेजा गया। शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    एएसपी ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में थे। दुर्घटना में पांच की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular