Tuesday, August 12, 2025
No menu items!
More

    आईएसआईएस मॉड्यूल केस पर एनआईए ने पुणे की विशेष कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल की

    मुंबई। पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकियों की महाराष्ट्र और गुजरात में बम धमाके करने की साजिश थी। यह जानकारी एनआईए ने विशेष कोर्ट में दाखिल पूरक चार्जशीट में दी है। एनआईए ने चार्जशीट में चार आतंकियों के नाम जोड़े हैं।

    एजेंसी की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि आतंकियों ने कोंढवा इलाके में बम बनाने की ट्रेनिंग ली। आतंकी पुणे, सतारा और कोल्हापुर के जंगलों में बम धमाकों की प्रैक्टिस करने गए थे। एनआईए ने पुणे में आईएसआईएस के हथियारों और विस्फोटकों की जब्ती के मामले में अपनी पहली पूरक चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में चार आरोपितों मोहम्मद शाहनवाज आलम, रिजवान अली, अब्दुल्ला शेख, तल्हा लियाकत खान के नाम जोड़े गए हैं।

    इनमें से मोहम्मद इमरान, मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद याकूब साकी को पुणे पुलिस ने 18 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। इमरान शेख और मोहम्मद यूनुस साकी चोरी के अपराध में पकड़े गए थे। एनआईए के अनुसार, यह सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्य हैं। आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular