Tuesday, September 30, 2025
No menu items!
More

    डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, चाचा-भतीजे और बेटे की मौत

    जालोर। सांचौर के कारोला फांटा के पास मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर में घुस गई। कार सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। चाचा के बेटे को गंभीर हालत में गुजरात रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पूरी तरह पिचक गई। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। हादसे में डेडवा निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र जगमाला राम विश्नोई, उनके बेटे अनिल और भतीजे नरेश (12) पुत्र भाखराराम विश्नोई की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश की सास गुजरात के डीसा में भर्ती है। उसे सास से मिलने जाना था। इस कारण मंगलवार रात 10.30 बजे के आस-पास अपने घर से दोस्त की गाड़ी मांगकर लेकर आया और डीजल भरवाने के लिए कारोला एसपी पेट्रोल पंप पर गया था। बेटा अनिल और भतीजा नरेश भी साथ थे। तीनों कारोला के पास गाड़ी में तेल भरवाकर वापस डेडवा घर जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप से मात्र 200 मीटर दूर कार आगे चल रहे डंपर में घुस गई।

    हादसे में कार ड्राइवर कर रहे ओम प्रकाश, भतीजा नरेश की मौके पर मौत हो गई। अनिल गंभीर घायल हो गया था, जिसे गंभीर हाल में सांचौर से गुजरात रेफर किया था। जहां देर रात इलाज के दौरान अनिल की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, एसपी हरि शंकर, एडिशनल एसपी मांगी लाल राठौड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहन साइड में करवाया। ओम प्रकाश डेडवा गांव में खाद-बीज की दुकान चलाता था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular