Thursday, July 17, 2025
No menu items!
More

    दो स्कूटियों की भिड़ंत में आर्मी स्कूल अखनूर की शिक्षिका की मौत

    जम्मू। जम्मू जिले के उपजिला अखनूर के पुराने पुल पर शनिवार को दो स्कूटियों की भिड़ंत में एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतक आर्मी स्कूल पढ़ाती थी।

    शनिवार सुबह शिक्षिका अंतु मेहता पत्नि गौरव मेहता अखनूर घर से स्कूल जा रही थी व पुराने पुल से अम्बारा जाने वाले मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य स्कूटी से टकरा गई। इस घटना में शिक्षिका अंतु मेहता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे स्कूटी सवार दो युवा अपने घर अम्बारा से अखनूर जा रहे थे। घायल युवकों की पहचान रजत कुमार व अभी कुमार निवासी अम्बारा अखनूर के रूप में हुई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular