पालघर : पालघर सोनोपंत दांडेकर शिक्षण मंडली लॉ कॉलेज व तालुका विधी सेवा समिती की तरफ से संयुक्त रूप से कानूनी साक्षरता शिविर और रैगिंग व नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रधान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष सौ. ए. व्ही. चौधरी (इनामदार) , एडवोकेट तेजल ठाकुर, पालघर के सहायक पुलिस निरीक्षक मल्हार थोरात ने इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया । और गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को रैगिंग और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के गंभीर कानूनी परिणाम और सामाजिक परिणामों के बारे में समझाया और अनुशासन, जिम्मेदारी और कानून के प्रति सम्मान के महत्व पर भी जोर दिया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पायल चोलेरा के मार्गदर्शन और सहयोग से आयोजित किया गया और महाविद्यालय ने एडवोकेट प्रेरणा शर्मा (शुक्ला) के समन्वय में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था ।