Saturday, November 8, 2025
No menu items!
More

    वलसाड में माताजी का दर्शन और पूजन करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    गुजरात – अभय कुमार तिवारी : वलसाड के राबड़ा में विश्वंभरी तीर्थ धाम में दीपावली व नूतन वर्ष पर माताजी का दर्शन और पूजन करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। नदी किनारे स्थित मां विश्वंभरी मंदिर आध्यात्मिक चेतना केंद्र के रूप में विख्यात है। कई दिनों से इस दिव्य धाम में मां विश्वंभरी के चैतन्य स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों का अविरत प्रवाह देखने को मिल रहा है।

    गुजरात के वलसाड में विश्वंभरी तीर्थ धाम में माताजी का दर्शन और पूजन करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसे इस तीर्थधाम मेंं गुजरात के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुओं ने यहां आकर माता के दर्शन का लाभ लिया। अब राबड़ा सिर्फ तीर्थधाम नहीं, परंत मानवजीवन में मूलभूत परिवर्तन लाने वाला शक्तिपीठ बन गया है। माता विश्वंभरी तीर्थधाम में भक्ति के साथ सनातन वैदिक संस्कृतिक की विरासत का जतन किया जाता है। यहां स्थित गीर गाय आदर्श गौशाला से प्रेरणा लेकर असंख्य लोगों ने अपने घरों में गौपालन शुरू कर दिया है। यह तीर्थधाम में कर्तव्यकर्म, कर्मभक्ति और कर्मयोगी बनने की प्रेरणा देता है। यह दिव्य धाम असंक्य लोगों के जीवन परिवर्तन का प्रेरणापुंज बन रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular