पालघर : आगामी निकाय चुनाव को लेकर विगुल बज गया,सोमवार को नगराध्यक्ष पद को लेकर आरक्षण की घोषणा की गयी । जिसमें पालघर नगर परिषद में ओबीसी के लिए , डहणू नगर परिषद में जनरल , जव्हार नगर परिषद में जनरल महिला , वाडा नगर पंचायत में जनरल महिला , विक्रमगढ़ , मोखाड़ा , और तलासरी नगर पंचायत में ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। नगराध्यक्ष पद को लेकर आरक्षण की घोषणा होते ही डहणू को छोड़कर इस पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा लेकर घूम रहे दुसरे वर्ग के लोगों मायूसी फ़ैल गयी जबकि ओबीसी समाज के लोग इस आरक्षण से गदगद नजर आए।
पालघर जिला – नगराध्यक्ष पद को लेकर आरक्षण की घोषणा

