पालघर : जितेंद्र धर्मराज पामाले की शिवसेना यानी उबाठा के पालघर तालुका अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किए जाने के बाद कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है । जितेंद्र पामाले पुराने शिवसैनिक के रूप में जाने जाते है । इनकी पत्नी शिवसेना की नगरसेविका रह चुकी है ।
वही इस नियुक्ति के बाद जितेंद्र पामाले ने कहा कि पार्टी और हमारे नेताओं ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे इस पद की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाउंगा । और पालघर तहसील में पार्टी को अधिक मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ।

