पालघर: शिवसेना पालघर युवा उपशहर अध्यक्ष पद पर आकाश राजू चव्हाण की नियुक्ति के बाद उनके चाहने वालो में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। शिवसेना के पालघर जिला अध्यक्ष कुंदन संखे ने आकाश राजू चव्हाण को इस पद पर नियुक्ति किया है।वही इस पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश चव्हाण ने कहा की हमारे नेता और हमारी पार्टी ने जो हमें जिम्मेदारी दी है,उस जिम्मेदारी को मै पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पार्टी को मजबूत करते के लिए दिन रात मेहनत करूंगा।
शिवसेना,पालघर युवा उपशहर अध्यक्ष पद आकाश राजू चव्हाण की नियुक्ति

