Tuesday, June 24, 2025
No menu items!
More

    Palghar- राम नवमी के पावन पर्व पर पालघर में निकली भव्य शोभायात्रा,बजरंगदल ने संभाला मोर्चा

    पालघर : पालघर में गुरुवार को रामनवमी के पावन अवसर पर विश्वहिंदू परिषद और बजरंगदल द्वारा पालघर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बनाये गए भगवान श्रीराम , हानुमान जी , शंकर भगवान और भारत माता के बड़े बड़े कट आउट नें राम भगतों को मुग्ध कर दिया. पालघर के वोलन नाके से शुरू हुई यह शोभायात्रा पालघर के हुत्तामा स्तंभ पर समाप्त हुवा.

    इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सभी उम्र की महिला-पुरुष शामिल हुए थे.इस दौरान लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया. इस दौरान पालघर जय श्रीराम के नारों से गुज उठा. इस शोभा यात्रा के दौरान झुलेलाल मंदिर , लक्ष्मीनारायण , समेत जगह जगह राम भक्तों का स्वागत किया गया. इस शोभायात्रा यात्रा की तैयारी के लिए बजरंग दल के मुकेश दुबे ,संजय शेट्टी ,श्रीपद पाटिल समेत अन्य बजरंग दल के लोग कई दिनों से जुटे थे.

    वही इस शोभायात्रा में भाजपा की नगरसेविका लक्ष्मीदेवी हजारी , नगरसेविका अल्का राजपूत, राधा नायडू समेत अन्य मान्यवरों नें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular