Saturday, July 19, 2025
No menu items!
More

    पालघर , देहर्जे नदी के तेज धार पानी में बुरे फंसा व्यक्ति,सबकी अटकी सांसे

    पालघर : पालघर जिले के विक्रमगढ़ तहसीलदार में देहर्जे नदी के पुल पर तेज धार पानी में फसे 50 वर्षीय पांडू कालू मोरे को तहसीलदार मयूर चव्हाण और उनकी टीम ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकला। पांडू कालू मोरे विक्रमगढ़ तहसीलदार के मौजे हातणे गावठाण के रहने वाले है ।

    पालघर जिला प्रशासन ने बताया की पांडू कालू मोरे पुल पार करते समय नदी के तेज धार पानी में फंस गए थे। यह जानकारी जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ को मिलते ही एनडीआरएफ की टीम को तुरंत रवाना किया गया। लेकिन तहसीलदार द्वारा भेजे गए वीडियो को देखने के बाद इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था कि जब तक टीम पहुंचेगी तब तक वह बह चुके होंगे । इसलिए तहसीलदार को स्थानीय लोगों की मदद से प्रयास करने को कहा गया । जिसके बाद तहसीलदार ने सुनिल गुणाजी घाटाळ , साईनाथ अनंता पांढरा , योगेश तुळशीराम भोईर ,प्रविण गणार्धन पाटील ,तुषार सुधाकर पाटील की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गाय ,जिसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस लिया ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular